.
.
.
Lucknow Metro
.
.
Lucknow Metro
लखनऊ मेट्रो में आपका इस्तकबाल है,
पेश है लखनऊ मेट्रो के लिए एनाउंसमेंट …
1.
आंखों में सारी रात जले अश्क के चराग़ !
बस्ता संभालें अगला स्टेशन है चारबाग !!
2.
निशातगंज उतरने वाले आहिस्ता से उठ लें !
अगला स्टेशन वही है, यहां की यादगार रख लें !!
3.
छूटी जगह का खयाल रखें, न करें किसी पे तंज !
सवारियां गौर फरमा लें, अगला स्टेशन हजरतगंज !!
4.
नाश्ता न किया हो, और भूखे हों जनाब !
आलमबाग उतर लें, यहां मुगलई है लाजवाब !!
5.
वो मुसाफिर जो जा रहे हैं गोमतीनगर !
आहिस्ता से दरवाजे पर आ जाएं निकलकर !!
6.
चिकन और चिकेन के कद्रदान गौर कर लें !
अगला स्टेशन अमीनाबाद, आराम से उतर लें !!
7.
शिकवा किसी से और किसी से गिला कर लिया !
मोहतरम् आपका दर आ रहा है, मुंशी पुलिया !!
8.
ज़िन्दगी के हैं दिन चार बचे तो फिर मिलेंगे !
स्टेशन है नाका हिंडोला, दरवाजें बाईं ओर खुलेंगे !!
9.
हौसला रखें, जल्दी न मचाए ख्वातीनो हजरात !
खरामा खरामा चलें, अपनी चीजें रखें अपने साथ !!
10.
अरमां जितने हैं, इश्क़ की बारिश से हरे हो जाएंगे !
जनाने और सयाने दिखें तो सीट से खड़े हो जाएंगे !!
11.
दरवाजों के पास न खड़े हुजूर रहें !
अनजानी चीजों से भरसक दूर रहें !!
12.
अपनी खातिरदारी का मौका हमें आपने दिया !
खुशनसीब रहें ताउम्र, जनाब आपका शुक्रिया !!
No comments:
Post a Comment